जालंधर कैंट में सुशील रिंकु विरोधियों को दे रहे झटके पर झटका,दर्जनों नेता भाजपा में हुए शामिल।
जालंधर(EN)भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जालंधर कैंट हल्के में विरोधियों को झटके पर झटका देते हुए दर्जनों नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।इस अवसर पर भाजपा ज्वाइन करने वाले में सोनू ओबेरॉय मीठापुर एरिया इंचार्ज कांग्रेस,अजय शर्मा, जालंधर कैंट एमएलए पीए राज शर्मा,आप पार्टी वार्ड 16,रोहित शर्मा,कमालूदीन प्रेजिडेंट मुस्लिम फ्रंट सुदामा विहार,सोनू कुमार कांग्रेस नेता, नवजोत प्रेजिडेंट रविदास नवयुग सोसाइटी,कमल कनोजिया,राकेश चंद्र महिंद्रु आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,पूर्व सीपीएस और प्रदेश उपाध्यक्ष के ड़ी भंडारी,पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,पुनीत शुक्ला भी उपस्थित हुए।सुशील शर्मा ने सभी नेताओं का पार्टी जॉइन करने पर स्वागत किया तथा कहा कि इन लोगों का पार्टी में आने से जालंधर में भाजपा और ज्यादा मजबूत हो गई है।