सतलुज नदी के किनारे अवैध खनन की चंडीगढ़ मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर फरीदकोट के जिला खनन अधिकारी की टीम छापेमारी करने पहुंची।
इसी दौरान खनन पदाधिकारी की टीम पर बालू माफिया गिरोह के दर्जनों हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया। कथित तौर पर हमलावर ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिलों पर आए थे। बालू माफियाओं का गिरोह सरकारी गाड़ी और खनन निरीक्षक की निजी गाड़ी में तोड़फोड़ कर मौके से भाग गये। बंदूकधारी के हवाई फायर के बाद बालू मौके से माफिया भाग निकले।
शाहकोट थाने की पुलिस ने खान एवं खनिज अधिनियम (1957) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रेत माफिया सरकारी अधिकारियों से नकदी, एटीएम कार्ड और सरकारी पहचान पत्र लेकर फरार हो गए हैं।