पटियाला: नए बस स्टैंड पर देर शाम को पटियाला से चीका जाने वाली एक बस में जब यात्री को बस में चढ़ने की जगह नहीं मिली तो वह बस के आगे बंपर पर जा बैठा। उसका कहना था कि वह इसी बस में बैठकर ही जाएगा। भले उसे भीतर जाने की जगह नहीं मिली है तो वह बस के बंपर पर ही बैठकर अपने घर जाएगा। गनीमत रही कि लोगों के शोर मचाने पर बस चालक ने बस को रोक दिया और किसी तरह की अनहोनी घटना होने से बच गई। इस बारे में पनबस व पीआरटीसी कांट्रैक्ट यूनियन के प्रदेश प्रधान हरकेश विक्की ने बताया कि शाम 6.40 बजे एक पीआरटीसी की बस चीका जा रही थी। बस में सवारियां बहुत अधिक संख्या में होने के कारण यात्रियों को बस में चढ़ने में काफी दिक्कत आ रही थी।
हालत यह थी कि पिछले दरवाजे से चढ़ते हुए कुछ यात्री लटकते हुए भी दिखाई दिए। इसी दौरान इक व्यक्ति बस के आगे बंपर पर आ बैठा और कहने लगा कि वह तो बस के साथ ही जाएगा। बस चालक को बंपर नीचे होने के कारण वह व्यक्ति दिखाई नहीं दिया और बस चालक ने बस को चलाना शुरू कर दिया। बस के आगे बंपर पर बैठे व्यक्ति को देखकर लोगों ने शोर मचाया और बस चालक ने उसे वहां से उतारा। हरकेश विक्की ने बताया कि वह व्यक्ति अपने आप को पुलिस मुलाजिम बता रहा था और पहले बस चालक को कह रहा था कि वह उसे अपने दरवाजे के जरिए बस में चढ़ा ले। बस चालक के मना करने पर वह बस के आगे बंपर पर जा बैठा।