अमृतसर: पंजाब रोडवेज की बसों के यात्रियों विशेषकर बुजुर्ग और महिलाओं को स्टॉप से पहले या बाद में उतारने को लेकर विभाग सख्त हो गया है। विभाग के पास इस तरह की शिकायतें आने के बाद रोडवेज के जनरल मैनेजर ने चालकों के लिए सख्त हिदायतें जारी कर दी हैं। पिछले दिनों यह देखने में आया कि कुछ बसों के चालक सवारियों को बताए स्टॉप पर न उतार कर उससे पहले या आगे जाकर बस रोकते हैं। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंजाब रोडवेज अमृतसर-2 के जनरल मैनेजर मधु पुष्प ने बताया कि कुछ समय पहले इस तरह की शिकायतें मिली तो उन्होंने रोडवेज के चालकों को सख्त हिदायतें करते हुए निर्देश दिए कि वे यात्री द्वारा बताए स्टॉप पर ही बस को रोकें। अगर किसी बस चालक के खिलाफ ऐसी शिकायत आती है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।