पिस्तौल की नोक पर लुटेरों ने मेडिकल स्टोर पर की लूट, 50 हजार की लेकर हुए फरार

फगवाड़ा: शहर में चोर और लुटेरों के हौसले बहुत बुलंद होतें जा रहें है। मामला हरगोबिंद नगर नगर का है जहाँ के एक मेडिकल स्टोर से गन पॉइंट पर 50 हजार की नगदी छीन कर लुटेरे मौके से फरार हो गए। लूट संबंधी जानकारी देते हुए बंसल मेडिकल स्टोर के मालिक मनीष कुमार बंसल ने बताया कि वह हर रोज की तरह दुकान खोलकर अपनी दुकान के अंदर थे कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आए।

जिनमें से दो दुकान के अंदर आए और काउंटर के दूसरी तरफ छलांग लगाकर पैसे रखने वाले लाकर की तरफ आये और पिस्तौल की नोक पर 50 हजार की नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत कौर भट्टी डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह थाना सिटी के एस एच ओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet girişstarzbetbahiscom giriş güncelparibahis giriş güncelextrabet giriş güncelpadişahbet güncelpadişahbet girişsahabetYalova escort