अमृतसर देहाती के एसएसपी स्वपन शर्मा की टीम को 2 अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जो नवोदित गैंगस्टर थे। इनके खिलाफ पहले से ही 18 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक 12 बोर की राइफल, 3 32 बोर की पिस्टल, 3 मैगजीन, 7 जिंदा कारतूस, 17 बुलेट शेल 32 बोर की और 7 बुलेट शेल 12 बोर की बरामद की है।
