संगरूर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पैतृक गांव सतोज में सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया हैं। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने उनके पैतृक गांव जाकर सरपंच बनने की अपील की थी ।सरपंची के लिए तीन लोगों ने अपना नामांकन पत्र भरा था, जबकि दो सरपंच उम्मीदवारों ने हरबंस सिंह हैप्पी के पक्ष में सर्वसम्मति से अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। मुख्यमंत्री के चचेरे भाई ज्ञान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में हरबंस सिंह हैप्पी को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया हैं।