MLA Raman Arora, Mayor Vineet Dhir, डिप्टी मेयर बलबीर सिंह को साथ लेकर किया रामामंडी इलाके का दौरा।

पुरे रामामंडी क्षेत्र में होगी सिवरेज की सफाई ज्लद बदलेगी पुरानी सिवरेज ओर वाटर सप्लाई पाइप लाइन –विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर 25अप्रैल (EN) महानगर के जालंधर केंद्रीय के आम आदमी पार्टी से विधायक रमन अरोड़ा ने जालंधर नगर निगम मेयर वनीत धीर, सी.डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो और इलाका पार्षद को साथ लेकर रामामंडी क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र में आ रही सिवरेज समस्या ओर पीने वाले पानी की समस्या को देख तुरंत संबंधित अधिकारियो को बुला समस्या को ज्लद से जल्द हल करने के सख्त निर्देश दिए। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया इलाके में सिवरेज ओर वाटर सप्लाई पाइप लाइन बहुत पुरानी हो गई है जिस की वज्य से ब्लॉकेज कि समस्या इलाके में आ रही है जिस को जल्द से जल्द अपग्रेड किया जाएगा और पूरे क्षेत्र को सिवरेज ब्लॉकेज की समस्या को दूर किया जाएगा। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, नगर निगम मेयर वनीत धीर सी, डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो, पार्षद पति विकी तुलसी , पार्षद अमरदीप संदल किन्नू , ब्लॉक इंचार्ज हर्ष सहित अन्य अधिकारी और इलाका निवासी उपस्थित थी।।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişgrandpashabetkingroyalbetturkeydumanbetsahabetEscort izmirporn sex