14 लाख के बजट से पंजाब गन हाउस से लेकर मनी ढाबे तक बनेगी नई सड़क – विधायक रमन अरोड़ा
जालंधर 25अप्रैल (EN) जालंधर केंद्रीय हल्के से विधायक रमन अरोड़ा ने शहीद ऊधम सिंह नगर में पंजाब गन हाउस लाल रतन सिनेमा से लेकर मनी ढाबे तक बनने वाली नई लुक बजरी वाली सड़क का उद्घाटन किया इस मौके उनके साथ जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर वार्ड नंबर 65 के पार्षद पति विजय वासन मजुद थे । विधायक ने बताया ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए है बाडिया मैटीरियल इस्तेमाल करने के । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा पुरे वार्ड को सुंदर बनाया जाएगा जिस के तहत आज वार्ड में नई सड़क का उद्घाटन किया गया है ओर ज्लद ही पूरी सड़क का काम पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर, पार्षद पति विजय वासन, पार्षद पुत्र अनुज वासन , सुभाष घई , विनय खन्ना , पलविंदर सिंह बंसल ,विशाल शर्मा ,प्रबल अरोड़ा , गुरनैक सिंह ,मोहित लूथरा , हनी, सन्नी शर्मा ,राजिंदर मिंटू ,शिवम कनोजिया , सन्नी भारद्वाज ,रवि संदहल ,गरिश अग्रवाल ,नरेंद्र चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।।