पुलिस ने दो आरोपियों को 28 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से पुलिस ने 4.50 लाख रुपए ड्रग मनी भी बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपी बाप-बेटा है। सुल्तानविंड थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर इलाके में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान वहां से सफेद रंग की कार नाके पर पहुंची, जिसे पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 4 किलो हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन की खेप 4 पैकेट्स में बंद थी। गाड़ी की तलाशी में 4.50 लाख रुपए भी जब्त किए। आरोपियों ने बताया कि यह पैसे उन्होंने ड्रग्स बेचकर इकट्ठा किए हैं। आरोपी बाप-बेटे ने बताया कि दोनों वरना कार में बैठे हेरोइन की खेप को किसी अन्य तस्कर को देने जा रहे थे। आरोपियों से पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 28 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।