CM Mann का एक्शन: होटलों की जगह अब सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे MLA एवं मंत्री

चंडीगढ़: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में चल रहे VIP कल्चर को लेकर एक्शन मोड में हैं। पूर्व मंत्रियों व नेताओं से सुरक्षा वापिसी के बाद अब सीएम मान ने नया फरमान जारी कर दिया है। दरअसल सीएम मान ने आदेश दिए हैं कि सभी मंत्री-विधायक और अफसर अब महंगे व आलीशान होटलों में रुकने की बजाए सरकारी गेस्ट हाउसों में ठहरेंगे। इससे राज्य का पैसा तो बचेगा ही वहीं VIP कल्चर पर भी रोक लगेगी।

इसे लेकर सीएम मान ने कहा है कि जब भी मंत्री, अधिकारी या फिर नेता कहीं बाहर जाते हैं तो वह महंगे हॉटलों में रुकते हैं जिसके कारण बहुत सारा पैसा बर्बाद होता है। लेकिन अब से कोई भी मंत्री, नेता व अधिकारी सरकारी गेस्ट हाऊस में ही ठहरेंगे। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं मुख्यमंत्री कार्यालय ने पंजाब सरकार के अधीन आते सर्किट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस के रिकॉर्ड भी मंगवा लिए हैं। जिन सरकारी गेस्ट हाउस की हालत ठीक नहीं है उन्हें सही करने के भी आदेश दिए जा रहे हैं।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot siteleritiktok downloadergrandpashabetbetwoonbetturkeygamdom girişJojobetizmit escortlidodeneme bonusu veren sitelermatadorbet twittersahabetdeneme bonusu veren siteleraviatorgrandpashabetbetturkeykralbetBuca escort