05/22/2024 1:01 AM

गन कल्चर खत्म करने का सरकार का फैसला बिल्कुल सही पर पुरानी विडियोज अपलोड हैं उन पर FIR दर्ज न करके नवम्बर, 2022 नोटिफिकेशन के बाद की अपलोड पोस्ट्स पर ही FIR दर्ज की जाएं – राजा

जालंधर : राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन एंड सोसाइटी का चेयरमैन राजा ने आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बंदूक संस्कृति को खत्म करने का सरकार का फैसला बिल्कुल सही है, पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए भी ऐसी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। राजा ने कहा की सरकार पुराने जख्मों को मत कुरेदे,अपनी सरकार बनने के बाद नाटक, आदि की स्टोरी के हिसाब से जरूरत होती है सीन के मुताबिक, पर नवंबर, 2022 के बाद ही लोगों में गन कल्चर क्यों बड़ रहा है। राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन एंड सोसाइटी का चेयरमैन राजा ने सरकार को सुझाव देते कहा की सरकार की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जो फोटोज, विडियोज अपलोड हैं उन पर FIR दर्ज न करके नोटिफिकेशन के बाद की अपलोड पोस्ट्स पर ही FIR दर्ज की जाएं, क्योंकि पुरानी पोस्ट्स के बारे में तो कइयों को याद भी नहीं होगा । बाकी रही शूटिंग्स की, तो यह भी विचार करने की बात है कि बॉलीवुड में रोक लगा सकते हैं परंतु बॉलीवुड या हॉलीवुड का क्या करेगी सरकार । पिछले दिनों 10 साल के बच्चे पर FIR दर्ज करने पर पता लगा कि यह तो 10 साल का बच्चा है, पुलिस ने माफी मांगते हुए बच्चे पर की एफआईआर रद्द की ।पुलिस को नवम्बर, 2022 के बाद वाली पोस्टों पर कार्यवाही जरूर करनी चाहिए ताकि भविष्य में लोगों में बेहतर मैसेज जाए, बल्कि पंजाब सरकार/पुलिस पुरानी पोस्ट्स को लेकर FIR दर्ज करने से गुरेज करे पर नवम्बर, 2022 के बाद वाली पोस्टों पर कार्यवाही जरूर करे पुलिस ताकि भविष्य में लोगों में बेहतर मैसेज जाए।