05/04/2024 8:27 AM

अमृतसर चीफ खालसा दीवान पहुंचे मंत्री डॉ Indrabir Nijjar

अमृतसर चीफ खालसा दीवान में आज कैबिनेट मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पंजाब के कई मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी मुद्दे उनके ध्यान में है डेढ़ से 2 महीनों में सड़कों का संपूर्ण हल हो जाएगा। वहीं कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान कि हथियारों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर डिलीट ना करने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनको यह तस्वीरें हिदायतें आते ही डिलीट कर देनी चाहिए थी। कानून सबके लिए एक समान होता है चाहे वह उनके लिए हो या आम लोगों के लिए।

उन्होंने किसानों के धरने पर बोलते हुए कहा कि पंजाबियों से बड़ी मूर्ख कौम कोई नहीं है। पहले धान और गेहूं की फसल में उलझ कर रह गए और अब नहरों में पानी आए या ना आए उस पर कोई आवाज नहीं उठाता जबकि नहरों से पानी लेकर उनको खेती करनी चाहिए पर वह सरकार के ऊपर पूरी तरह निर्भर है। बिजली आते ही उनके ट्यूबवेल ऑटो ऑन पर सेट होते हैं पानी बहता रहता है बिजली जाने के बाद भी पानी बंद नहीं होता। इस तरह से पंजाब रेगिस्तान प्रांत बनता जा रहा है जिसके ऊपर किसानों को संजीदगी से काम लेना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि गन्ने की बकाया राशि और कई मुद्दे किसानों के हल कर दिए गए हैं लेकिन वह फिर भी धरने प्रदर्शन कर रहे हैं।