उत्तर हरियाणा में किसानों ने एक बार फिर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि अगर किसानों की गन्ने का सही दाम नहीं मिलता तो 12 दिसंबर से जगाधरी में एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान किसान नेता रतनमान ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।
हरियाणा में किसान गन्ने को लेकर शुगर मिल तो पहुंच रहे हैं लेकिन किसानों को उनका दाम नहीं मिल रहा है। उसकी सबसे बड़ी वजह है अभी तक किसानों के गन्ने का मूल्य निर्धारित ना करना जिससे अब किसान नेताओं में आक्रोश उभरने लगा है। किसान नेताओं ने सख्त लहजे में कहा कि अगर सरकार ने 12 दिसंबर तक किसानों के गन्ने की कीमत तय नहीं की तो वह एक बार फिर बड़ा आंदोलन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने यमुनानगर जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के साथ एक बैठक की और बैठक में फैसला लिया कि किसानों के साथ हो रहे इस जातीय को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।