05/19/2024 6:10 PM

ETO रणजीत सिंह सुसाइड केस

वर्ष 2011 में ईटीओ रणजीत सिंह द्वारा सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया गया था। सुसाइड का कारण यह था कि उनपर विजिलेंस द्वारा भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया था। ईटीओ के सुसाइड के बाद उनकी पत्नी मनजीत कौर उनके अपने पति की बेगुनाही तथा उनपर झूठा केस दर्ज करने वालों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्कालिन एसपी विजिलेंस अमनदीप कौर, उनके रीडर हरविंदर सिंह, व्यपारी राजिंदर गोपी, व्यपारी राजीव सूद तथा व्यपारी परमजीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था। अब इटीओ की पत्नी मनजीत कौर को जान से मारने की धमकियां आ रही हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि उन्होंने जो केस किया हुआ है वो उसे वापस लें और अपने बयानों से मुकर जाएं, नहीं तो उनको भी उनके पति के पास ही भेज दिया जाएगा।

14 नवंबर को की थी एसएसपी मोहाली से शिकायत
ईटीओ रणजीत सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने बताया कि 14 नवंबर को उन्हें एक व्ट्सएप कॉल आई थी। जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि एसपी के खिलाफ जो केस लड़ रही हो उससे पीछे हट जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा और थोड़े समय में आपको भी खत्म कर देंगे। जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि वो पीछे नहीं हटेंगे आपको जो करना है आप कर सकते हो। मनजीत कौर ने बताया कि इस धमकी भरे फोन के आने के बाद उन्होंने एसएसपी मोहाली से मुलाकात कर उन्हें इस बारे में शिकायत दी थी और वो नंबर भी मुहैया करवाया था जिससे उन्हें कॉल आया था। लेकिन उसके बाद इतने दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में काेई कार्रवाई नहीं की गई है।

Related Posts