जालंधर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख के नकली नोट सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान उनके कब्जे से I20 कार भी बरामद की है। पकडे गए आरोपियों की पहचान राम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव खन्ना खुर्द जिला लुधियाना और पवनदीप सिंह पुत्र मोथू सिंह निवासी पद्दी जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह इंचार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल, जालंधर को 8 दिसंबर को सूचना मिली थी कि आरोपी कलर प्रिंटर की मदद से असली भारतीय करेंसी नोटों से नकली भारतीय करेंसी नोटों का कलर फोटो स्टेट तैयार करने का अवैध धंधा करते है और भोले भले लोगों से ठगी करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनके कब्जे से 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।