रक्तदान के प्रति संदेश देने के लिए निकले पश्चिम बंगाल के जयदेव का रैैड क्रास सोसाइटी जालंधर में ज़ोरदार स्वागत

हर घर रक्तदाता का संदेश देशवासियों तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में साइकिल यात्रा पर निकले पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के ग्राम चापदानी निवासी जोयदेव राउत ने 01 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर कोलकता से अपनी साइकिल यात्रा शुरु की, जोयदेव ने बताया कि उनका मकसद केवल और केवल रक्तदान हेतु लोगो को जागरूक करना है, ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए, जोयदेव फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर एसोसिएशन आफ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर है, जोयदेव कि यह यात्रा पुरे एक साल (अक्टूबर 2023) तक की है इसमें पुरे देश में रक्तदान की अलख जगाएगे जो कि सामाजिक एकता का प्रतीक है,

श्री इन्द्र देव सिंह मिन्हास, सेक्रेटरी, रैड क्रास सोसाइटी, जालंधर ने कह की यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि जोयदेव राउत साइकिल यात्रा पर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए जालंधर में आए है, ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी के आग्रह पर उन्होने जालंधर में ठहराव का विचार किया है ।
वही ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी, (पैटर्न, रैड क्रास सोसाइटी, पंजाब) ने बताया कि रक्तदान के प्रति जोयदेव राउत द्वारा निकाली यह साइकिल यात्रा से पूरी संस्था (फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) का मानना है इससे रक्त का अभाव कम हो और रक्तदान के प्रति जागरुकता ही उनका उद्देश्य है ताकि किसी जरूरतमंद, दुर्घटनाग्रस्त व असहाय पुरे देश में हर समय रक्त आसानी से मिले,
राउत अभी तक पश्चिम बंगाल (कोलकता), झारखंड, उतर प्रदेश, दिल्ली व हरियाना होते हुए पंजाब मे यात्रा पर है, जालंधर पहुंचने पर ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी, हृदयेश सोनी (लाईफमैंबर, रैड क्रॉस सोसाइटी, ज्वाइंट सेकेरटरी, जय शंकर ब्लड सेवा व सोशल वर्कर), गौरव पब्बी, नेकराम, नरेश कुमार सैनी, सुनिल भगत, तेजस्वी भंडारी, नमिश बिंद्रा, जयेश सोनी (लाईफ मैंबर, रैड क्रॉस सोसाइटी) आदित्य सोनी, आदि ।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort7slots1xbet giriştipobetfixbetjojobetmatbetpadişahbetpadişahbet