चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 1200 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले मामले में पंजाब के पूर्व IAS केबीएस सिद्धू को पूछताछ के लिए तलब किया है। मिली जानकारी के अनुसार केबीएस सिद्धू को अमेरिका से लौटने के बाद पेश होने को कहा गया है। गौरतलब है कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने विजिलेंस ब्यूरो पंजाब को 8 फरवरी तक केबीएस सिद्धू के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था। जिसके बाद अब दोबारा उन्हें समन भेज पेश होने के लिए कहा गया है।