पुलिस ने चुरा पोस्त सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

मोहाली: थाना माजरी की पुलिस पार्टी ने पुलिस उप कप्तान खरड़-2जी के नेतृत्व में और पुलिस उपाधीक्षक योगेश कुमार की निगरानी में नशा रोकथाम में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान संदीप गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना माजरी दल दिनांक 14-12-2022 को पार्टी क्षेत्र में पेट्रोलिंग, चेकिंग के सम्बन्ध में गांव बूथगढ़ में मौजूद था। उसी दौरान समय शाम 6.30 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि कृष्ण चंद पुत्र दलत राम निवासी गुडा, थाना मुल्लापुर गरीबदास, भुक्की चुरा पोस्त बेचने का धंधा करता है। वह आज भी अपनी गाड़ी नं PB-27-H-0177 पर सवार होकर अपने ग्राहकों को भुक्की चुरा पोस्त बेचने के लिए गांव ढकोरा की तरफ जाएगा, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाकाबंदी के दौरान कृष्णचंद को उसकी कार सहित गिरफ्तार कर लिया है तथा उसकी कार में से 7 किलो 500 ग्राम भुक्की चुरा पोस्त का प्लास्टिक बैग बरामद कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişgrandpashabetkingroyalporno sexbetturkeypadişahbetdumanbetsahabetBorsa telegram grupları