जालंधर – थाना मकसूदां की पुलिस ने विधीपुर के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक चालक से 35 किलो चूरा पोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। डीएसपी सुरिंदर सिंह धोगड़ी ने बताया कि थाना मकसूदां के प्रभारी मंजीत सिंह की टीम के एसआई कुलबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकाबंदी के दौरान विधीपुर पर मौजूद थे, उसी दौरान उन्हें ट्रक नंबर जेके 02 सीजे 4281 विधीपुर की तरफ मुड़ने लगा तो वह नाकाबंदी को देखकर उसने ट्रक को वहां से भगाने की कोशिश करने लगा, उसी दौरान पुलिस पार्टी ने उसे रोक कर जब उसका नाम पूछा तो आरोपी ने अपनी पहचान गगनदीप सिंह उर्फ रोमी पुत्र सवरन सिंह गांव फिंदड़ जम्मू के तौर पर बताई।
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के ट्रक से 17 किलो 500 ग्राम के 2 बोरे चूरा पोस्त के बरामद किए। बता दें कि आरोपी आरोपी जम्मू कश्मीर से सेबों की सप्लाई देने के लिए यहां आया हुआ था, जहां पुलिस ने आरोपी को चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश रिमांड हासिल करेगी, ताकि पता चल सके कि ये सप्लाई कहां से लेकर आया था और ये सप्लाई कहां देने जा रहा था।