अमृतसर: शहर के अंतर्गत आते गांव कत्थूनंगल में पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात सामने आई है। जहां दो नकाबपोश लूटेरों ने हथियारों की नोक पर बैंक से 18 लाख लूटे और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार लूटेरे पहले बैंक में घुसे और फिर उन्होंने बंदूक की नोक पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया। उन सभी के मोबाइल भी रखवाए और 18 लाख का कैश बैग में डाल वह चलते बने। घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया यह भी जा रहा है कि जिस बैंक में लूटेरों ने लूट की है। वहां बीते 10 सालों से कोई भी सेक्योरिटी गार्ड नहीं है। इतना ही नहीं बैंक के 300 मीटर की दूरी पर ही कत्थूनंगल थाना भी है।