जालंधर: पान सिगरेट की दुकान के बाहर गोलियां चला लुटेरे हुए फरार

जालंधर- थाना दो के अंतर्गत आते कपूरथला चौक के नजदीक गोली चलने इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार लुटेरों ने पहले कपूरथला चौक के पास पान, सिगरेट बीड़ी की दुकान पर बैठे दुकान के मालिक और पास खड़े व्यक्ति को बंदूक के बल पर धमकाया और फिर हवा में गोली चला उससे पैसे छीन फरार हो गए। दुकान के मालिक अकरम ने बताया कि वह दुकान पर बैठा था इतने में ही 3 बाइक सवार लुटेरे उसके पास आए और पहले उसे बोलने लगे कि तुम्हारे पास गांजा है और बाद में उसे डरा कर हवाई फायर कर उससे 5 हज़ार 980 रुपए लेकर और पास खड़े व्यक्ति से 3 हजार रुपए लेकर वहां से फरार हो गए।

गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया और वहां पर मौजूद लोगों ने संबंधित थाने को गोली चलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना दो की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि गोली चलाने वाले व्यक्तियों के बारे में पता चल सके।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişMostbetslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet girişstarzbetDiyarbakır escortbahiscom giriş güncelparibahis giriş güncelextrabet giriş güncelpadişahbet güncelpadişahbet giriştipobet