फाजिल्का: भारत-पाक सरहद फाजिल्का के गांव मोहम्मद अमीना के एलओसी के उस पार देर रात बीएसएफ के जवानों को कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने बीएसएफ ने उन संदिग्ध व्यक्तियों को ललकारा तो वह भाग गए। जिसके बाद बीएसएफ द्वारा फाजिल्का पुलिस को सूचना दी गई। फाजिल्का के एसपीडी गुरविंदर सिंह संघा अपनी टीम सहित उस एरिया की तलाशी कर रहे हैं। उन्हें शक है कि कहीं सरहद के उस पार से कोई नशीली वस्तु या कोई ड्रोन इधर ना भेजा गया हो।
इस बारे में बातचीत करते हुए एसपीडी ने बताया कि देर रात हमें बीएसएफ द्वारा सूचना मिली थी तो धुंध की वजह से कुछ दिखाई नहीं दिया। हमारी टीम द्वारा सुबह 6:00 बजे से इस इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है और विभिन्न टुकड़िया बनाकर बॉर्डर के इस तरफ पुलिस द्वारा दूसरी डिफेंस लगा दी गई है।