जालंधरः शहर में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब हिंदू और सिख जत्थेबंदियां आमने-सामने हो गई। दरअसल, शिव सेना नेताओं द्वारा भगवा मार्च निकाला जा रहा था, जिसे सिख तालमेल कमेटी द्वारा रोका गया।
मामला भड़कता देख पुलिस भी वहां पहुंच गई। वहीं हिंदू नेताओं का कहना है कि वे नशे के खिलाफ भगवा मार्च निकाल रहे है और किसी के खिलाफ कोई नारेबाजी नहीं की गई। दूसरी ओर सिख जत्थेबंदी का कहना है कि शिव सेना नेताओं द्वारा हमेशा संतों के खिलाफ नारेबाजी की जाती है, जिसके चलते वो ये मार्च नहीं निकलने देंगे। उधर पुलिस ने भी उक्त स्थान पर ही मार्च को बंद करवाकर हिंदू नेताओं से मांग पत्र वहीं ले लिया।