पुलिस ने मकसूदा गोलीकांड के मुख्य आरोपी और उसके साथी को किया गिरफ्तार

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस ने मकसूदा गोलीकांड के मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गोरा गरेवाल पुत्र मुल्ख राज वासी सूरत नगर जिंदा रोड मकसूदा, गौरव कपिला पुत्र सुरजीत कपिला वासी कोट किशन चंद के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए सीपी कुलदीप चाहल ने बताया कि 6 फरवरी की रात उक्त आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सतनाम सिंह और उसके बेटे नवजोत सिंह वासी रविदास नगर मकसूदा के घर में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां चलाई थी।

जिसमें पिता-पुत्र जख्मी हो गए थे। पुलिस ने सतनाम लाल के बयानों पर मुख्य आरोपी गौरव गरेवाल , हरविंदर संधू ,गौरव कपिला, रणवीर ,रोबिन और जर्मन बल पर आईपीसी की धारा 307, 452, 323, 148, 149, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी जसकीरणजीत सिंह तेजा की देख रेख में एडीसीपी कंवलप्रीत सिंह चाहल, एसीपी परमजीत सिंह की अगुवाई में एस ओ यू के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने दोनों आरोपियों को वारदात में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल और दो पिस्टल सहित काबू कर लिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet girişgrandpashabetpadişahbetpadişahbet girişmarsbahisimajbetgrandpashabet