जालंधर; महानगर में मशहूर कॉमेडियन काके शाह पर कुछ समय पहले विदेश भेजने का नाम पर ठगी के आरोप लगे थे। इस संबंध में थाना 3 की पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज की थी। लेकिन अब पीड़ित का आरोप है कि काके शाह पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते वह आज काके शाह के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में मांग पत्र देने पहुंचे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि काके शाह पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते वह अब विदेश भाग गया है।घटना संबंधी नवनीत आनंद निवासी रस्ता मोहल्ला ने बताया कि कॉमेडियन काके शाह ने मुझे विदेश भेजने का वादा किया था। जिसके बाद उसने 10 लाख की मांग की थी। जिसमें से हमने उसे 6 लाख रुपए दे दिए थे। लेकिन बाकी 4 लाख वीजा आने के बाद का कहा था। लेकिन वह पैसे लेकर भी वीजा तक नहीं लगवा रहा था। आनंद का आरोप है कि पुलिस काके शाह पर इतनी मेहरबान रही कि मेरी शिकायत देने के बावजूद उस पर करीब 5 महीने बाद मामला तो दर्ज कर दिया था।लेकिन उसकी गिरफ्तारी कभी नहीं की गई। जिसके चलते अब वह विदेश चला गया है। उनका आरोप है कि काके शाह ने कई बार उन्हें यह धमकियां भी दी हैं कि मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसी के चलते वह आज काके शाह की गिरफ्तार को लेकर पुलिस कमिश्नर के पास मांग पत्र देने पहुंचे है और न्याय की मांग की है।