बठिंडाः जिले में स्कूल वैन में बच्चे के साथ हादसा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, चलती स्कूल वैन से एक बच्ची सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। जानकारी के मुताबिक वीरवार को गांव कोठा गुरू में एक प्राइवेट स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस बीच दरवाजा खुला होने से एक बच्ची सड़क पर जा गिरी। बच्ची के गिरने का पता ड्राइवर को नहीं लगा। वह वैन चलाता रहा।इस बीच सड़क पर गिरी बच्ची खुद उठी और वैन के पीछे दौड़ी। उसको भागता देख वैन में बैठे बच्चों ने इसके बारे में ड्राइवर को बताया। इसके बाद उसने वैन रोकी और फिर उसे बैठाया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। बताया जा रहा है वैन में बच्चों के बैठने की क्षमता 7 से 8 है, लेकिन ड्राइवर ने उसमें 10 से ज्यादा बच्चे बैठा रखे थे। इस घटना को लेकर लोगों का कहना स्कूल वाहनों को लेकर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसका कारण है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना हुई है।