जालंधर– शिव शरण मंदिर सोसायटी रजि. मोहल्ला गोबिंदगढ़ की तरफ से 31वां महाशिवरात्रि उत्सव 18 फरवरी को शिव शरण मंदिर मोहल्ला गोबिंदगढ़ में मनाया जा रहा है। इस होने वाले धार्मिक आयोजन में मुख्यातिथि आमंत्रित करने के लिए विधायक रमन अरोड़ा, अकाली नेता चंदन ग्रेवाल, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी व आप नेता दिनेश ढल्ल को प्रधान दलजीत धत्तू, कैशियर रोमी खन्ना ने निमंत्रण भेंट किया।
इस मौके पर कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान दलजीत धत्तू, कैशियर रोमी खन्ना, चेयरमैन वरुण भल्ला, वाइस चेयरमैन सन्नी आनंद, वाइस प्रधान अशोक जिंदल, महासचिव योगेश कोहली ने बताया कि 31वें महाशिवरात्रि उत्सव की शुरुआत 17 फरवरी, 2023 को सुबह 8 से 10 बजे तक होने वाले महायज्ञ के साथ होगी जिसके बाद झंडे की रस्म सुबह 10 बजे, दो दिवसीय मेहंदी 17 व 18 फरवरी को मेंहदी की शुरुआत सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक, 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे विशाल शोभायात्रा की शुरुआत शिव शरण मंदिर से होगी। 17 फरवरी को शाम 6 बजे भोले बाबा को शगुन लगाया जाएगा। । मां पार्वती को शाम 6. 30 की चुनरी चढ़ाने की रस्म अदा होगी। इसके बाद शाम 7 बजे सिंह सभा गुरुद्वारा ग्राऊंड में भंडारा लगाया जाएगा।प्रधान दलजीत धत्तू, कैशियर रोमी खन्ना फरवरी ने बताया कि 18 फरवरी को भोले बाबा का मंदिर में महारुद्राभिषेक शाम 3 से 5 तक, रात्रि 6 बजे से 9 तक शिव विवाह । महाशिवरात्रि पर्व पर 18 फरवरी को शिव विवाह के दौरान उपस्थित होने वाली माताओं व बहनों के बीच चूड़ियां वितरित की जाएंगी, जिसके बाद रात्रि 9 बजे देर रात तक भोले बाबा का गुणगान किया जाएगा जिसमें देव कोहली एंड पार्टी व पंजाबी गायक छल्ला शिव महिमा का गुणगान करेंगे। 19 फरवरी को विशाल भंडारा मदन फ्लौर मिल चौक में लगाया जाएगा।
