लुधियाना: करीब 60 लाख रुपए की स्ट्रीट लाइट घोटाले के मामले में पूर्व सी.एम. कैप्टन अमरेंद्र सिंह के ओ.एस.डी. कैप्टन संदीप संधु वीरवार को विजिलेंस ऑफिस में पेश हुए। संदीप संधु से विजिलेंस ने 2 घंटों तक पूछताछ की। यहां बता दें कि मुल्लांपुर दाखा के इलाके में 60 लाख रुपए के स्ट्रीट लाइट घोटाले में विजिलेंस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में संदीप संधू को हाईकोर्ट से राहत मिली है। संदीप संधु पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए दिए ठेके में लगभग 60 लाख रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगा था।