चंडीगढ़ : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है पंचायती फंडों में 12.24 करोड़ की हेराफेरी को लेकर कि विजिलेंस ने पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर को नामजद किया है। हेराफेरी के मामले में पूर्व विधायक की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। आपको बता दें कि इस मामले में कुछ महीने पहले विजिलेंस ने पटियाला जिले के गांव आकड़ी की सरपंच हरजीत कौर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कई अफसरों पर भी गाज गिर चुकी है।