चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर कंग ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि ‘सदन को बुलाना वास्तव में जीयूवी का कार्य है न कि वह शक्ति जिसका वह आनंद लेता है। राज्यपाल के शिष्टाचार की डिक्शनरी बदलकर बीजेपी ने राजभवन को साजिशों का गढ़ बना दिया है। प्रासंगिक प्रश्न गैर भाजपा राज्यों को प्रेम पत्र क्यों लिखे जाते हैं लेकिन भाजपा शासित राज्यों को नहीं।
https://twitter.com/KangMalvinder/status/1630216424932413446?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1630216424932413446%7Ctwgr%5Eeb9dab1181a4390be1d9a00eeae0901a9bbc3946%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Faap-spokesperson-malvinder-kang-attacked-bjp-said-this-by-tweeting%2F