चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट पंजाब कैबिनेट की सलाह से बाध्य होने के बावजूद पंजाब विधानसभा के बजट सत्र को बुलाने की राज्यपाल की अनिच्छा के मुद्दे पर पंजाब सरकार द्वारा उल्लिखित याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत है। इस बात की जानकारी सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई आज दोपहर 3:50 बजे माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की जाएगी।
Hon’ble Supreme Court agrees to hear the plea mentioned by Punjab Govt on the issue of Governor’s unwillingness to summon the Budget Session of Punjab Assembly despite being bound by Punjab Cabinet’s advise. The matter will be heard TODAY AT 3:50 PM by the Hon’ble Supreme Court. https://t.co/8qcJuLrJyy
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 28, 2023