अमृतसर के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है। पुलिस अमृतपाल तलाश कर रही है। ऐसे में पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर हर जगह अमृतपाल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।
जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस कहा कि अमृतपाल नवा किला गांव से कपड़े बदलने के बाद कार छोड़ मोटरसाइकिल से फरार हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने बताया, “जिस कार से अमृतपाल सिंह 18 मार्च को फरार हुआ था, वो कार बरामद कर ली गई है। जिन 4 आरोपियों ने अमृतपाल सिंह की भागने में मदद की थी, उन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।”