पुलिस ने जेल में नशा व मोबाइल फेंकने वाले युवकों को किया काबू

कोटकपुराः पुलिस ने जेलों की चैकिंग के दोरान जेल में नशा व मोवाइल फेंकने वाले कई युवकों को काबू किया है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान हरजीत सिंह फरीदकोट की हिदायतों पर शमशेर सिंह, पुलिस उप कप्तान कोटकपुरा, इंस्पेक्टर गुरमेहर सिंह के कुशल नेतृत्व में चेकिंग टीम ने जेल में मोबाइल व नशा फेंकने वाले चार युवकों को गिरफतार करने का दावा किया है। थाना सिटी में बुलाई गई पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी शमशेर सिंह शेरिगल व गुरमेहर सिंह सिद्धू ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस दल को गांव हरिनौ निवासी अमरीक सिंह पुत्र बलजीत सिंह, कुलदीप सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह व बलविंदर सिंह पुत्र महेंदर सिंह वासियान ने कोठे बीड़ रोड़ मोडा वाले को गिरफ्तार कर उत्तान के पास से 6 मोबाइल फोन व आपित्तजनक सामान बरामद किया गया है।

उक्त आरोपियों ने स्वीकार किया कि इन गेंदों को गोल आकार बनाकर जेल के ऊपर से अंदर फेंका जाता है गिरफ्तार लड़कों ने स्वीकार किया कि जेल के अंदर से मिले आर्डर के आधार पर वे जरूरत के मुताबिक सामान डालते हैं और बदले में उन्हें पैसे मिलते हैं। युवकों के पास से बरामद बंडलों से चोरी के एक मोबाइल फोन सहित कुल 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एक गोले से बीड़ी के 7 बंडल, जर्दा की 48 पुड़ी बरामद की गई। जांच अधिकारियों के अनुसार, जीवन नगर, कोटकपुरा निवासी रंजीत सिंह मणि पुत्र गुरदीप सिंह के और कोटकपुरा के जोड़ी चाकियां निवासी शंभु प्रकाश के पुत्र राहुल कुमार को भी नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा, ताकि उक्त मामले की गहनता से जांच की जा सके। डीएसपी शमशेर सिंह व एसएचओ गुरमेहर सिहं जानकारी देते हुए।

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort mariobet girişslot sitelerideneme bonusu veren sitelertiktok downloadergrandpashabetdeneme bonusu veren sitelerescort1xbet girişAdana escortpadişahbetpadişahbetsweet bonanzasahabet