श्रीगंगानगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुख्यात अपराधियों एवं गैंगस्टर के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के के आधार पर 29 मार्च 2023 को देर रात्रि देवेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली गंगानगर मय जाब्ता के दौरान नाकाबंदी तीन पुली के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की चेकिंग के लिए रुकआना चाहतों मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल मोड कर वापस भागने लगे जिन को काबू करना चाहे तो मोटरसाइकिल स्लिप होने से दोनों युवक नीचे गिर गए।
जिस पर युवक अनुज पुत्र ओमप्रकाश थापन बिश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी सुखचैन थाना बहाववाला तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब को काबू कर एक पिस्तौल 12 बोर लोढ़ेढ एक कारतूस एवं अतिरिक्त एक जिंदा कारतूस एवं मुलाजिम दूसरा सिया राम पुत्र मुकेश कुमार थापन बिश्नोई उम्र करीब 23 साल निवासी सुखचैन थाना बहाववाला तहसील अबोहर जिला फाजिल्का के कबजा से दो कारतूस जिंदा 12 बोर काबू किए दोनों आरोपीगण के कब्जा से एक मोटरसाइकिल रंग काला स्प्लेंडर बिना नंबरी चेसिस एवं इंजन नंबर मिटाए हुए बरामद किए जिस क्रम में पुलिस थाना कोतवाली में अभियोग 127/23 जुर्म धारा 3/25 आमर्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
उक्त दोनों आरोपी लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं लॉरेंस के भाई अनमोल उर्फ भानु के निर्देशानुसार प्रतिष्ठित व्यापारियों को रंगदारी देने के हथियार के बल में दम करने का कार्य करते हैं एवं पूर्व में ही शहर में व पारियों को धमकी देने एवं रेकी करने के लिए आ चुके हैं एवं गत रात्रि किसी व्यक्ति को रंगदारी देने के दबाव बनाने के लिए फायरिंग करने के लिए शहर में आए हैं जिसमें पूर्व कारित की गई वारदात एवं बरामद हथियार एवं मोटरसाइकिल के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।