जालंधर : जालंधर शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन यह कुत्ते लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। इनका इतना आतंक है कि रात के समय शहर की गलियों निकलना किसी खतरे से कम नहीं है। यह गलियों और गलियों के बाहर झुंड के रूप में रहते हैं और अकेले व्यक्ति को देखकर उस पर हमला करते हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला शहर के भैरों बाजार से सामने आया है। भैरों बाजार में रात के समय गली से एक्टिवा स्कूटी पर जा रहे दो लोगों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर ने दिया। चली स्कूटी पर ही पीछे बैठे बुजुर्ग व्यक्ति की टांग कुत्तों ने पकड़ ली। जब स्कूटी रोकी तो कुत्ते डर के भागे नहीं बल्कि और ज्यादा हमलावर हो गए।