05/20/2024 1:24 AM

जालंधर लोकसभा उपचुनाव : उम्मीदवारों को लेकर आज तस्वीर होगी साफ

जालंधरजालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा कमर कस ली गई है और चुनावी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए 13 से 20 अप्रैल तक 31 लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल लिए गए। इसके बाद 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी की गई, जिसमे 7 लोगों के नामांकन पत्र रद किए गए। इसके बाद 24 नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के पास हैं। आपको बता दें कि आज लोग अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। इसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौनकौन चुनावी मैदान में बचेगा। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से सांसद संतोख चौधरी का निधन हो गया था। इसके बाद खाली हुई जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। 

Related Posts