जालंधर उपचुनाव को लेकर हल्के के कला सिंघा रोड पर की गई नुकड़ मीटिंग
आम आदमी पार्टी की ओर जालंधर उपचुनाव को लेकर आज देर शाम हल्का वेस्ट के कला सिंघा रोड पर एक नुक्कड़ मीटिंग की गई। इस नुकड़ मीटिंग को आम आदमी पार्टी माइनॉरिटी विंग के वाइस प्रधान जावेद अख्तर और अब्दुल करीम की कोशिशों से आयोजन किया गया। नुकड़ मीटिंग को आम आदमी पार्टी पंजाब के माइनॉरिटी विंग के प्रधान अब्दुल बारी सलमानी ने विशेष रुप से पहुंच कर संबोधन किया। उन्होंने दवा किया कि जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू भारी बहुमत से रिकार्ड जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा यह एक ऐतिहासिक जीत होगी जिसका रिकॉर्ड आज तक ना कोई तोड़ पाया है और ना आने वाले समय में कोई तोड़ पाएगा। उन्होंने इलाका निवासियों को कहा कि उन्हें ‘आप’ प्रत्याशी रिंकू को वोट डाल कर इस ऐतिहासिक जीत में भागीदार बने।
इलाका निवासियों ने जालंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ प्रत्याशी रिंकू को भरी बहुमत से जितने का दावा किया।