जालंधर: पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये मतदान बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया और इस समय तक 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 19 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। मतदान के लिये 1972 मतदान केंद्र बनाये गये थे। मतदान के आखिरी समय तक अनेक मतदाता मतदान केंद्रों की ओर बढ़ते दिखाई दिये। दिन में धूप अधिक होने के कारण अधिकतर मतदाता कमोवेश घरों में ही रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन ढला मतदाताओं ने मतदान केंद्रों की ओर रुख किया। शुरुआत में सुबह मतदान धीमा रहा लेकिन इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। मतदान समाप्ति के समय भी अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें थीं। ऐसे में मतदान के अंतिम आंकड़ाें में कुछ परिवर्तन हो सकता है।