07/27/2024 8:14 AM

जालंधर में ट्रैवल एंजेंटों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक काबू, महिला फरार

जालंधरजालंधर में ठग एजेंटों का कारोबार रुकने का नाम ले रहा है। आए दिन लोग ठग एजेंटों का शिकार हो रहे हैं। पुलिस थाने इनकी शिकायतों का अंबार लगा हुआ है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आया है जहां सीधे-सादे लोगों को विदेश भेजने के सपने धरे के धरे रह जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार  रशमी नेगी उर्फ रशमी सिंह निवासी 202 बी ब्लॉक हेमिल्टन टॉवर और रूबल कुमार पुत्र सतपाल निवासी 109 गीता कॉलोनी काला संघिया रोड़ नकली दस्तावेज और फर्जी वीजा तैयार कर लोगों को पकड़ा देते हैं और उनके पासपोर्ट अपने पास रख लेते हैं।  डब्लयूडब्लयूआईसीएस रशमी सिंह और रूबल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने नाकाबंदी दौरान आरोप रूबल को पकड़ लिया है उससे भारी मात्रा पासपोर्ट बरामद किए गए और रशमी सिंह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस इस उक्त मामले में रशमी सिंह को नामजद किया है। पुलिस ने रूबल के ऊपर आईपीसी की धारा लगा कर पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।