SGPC की 20 मई को होने वाली अंतरिंग कमेटी बैठक में जत्थेदार श्री अकाल तख्त Giani Harpreet Singh को बदलने का लिया जा सकता है फैंसला: सूत्र

सूत्रों के हवाले अभी एक बड़ी खबर सामने रही बताया जा रहा है कि 20 मई को होने वाली एसजीपीसी की अंतरिंग कमेटी की बैठक में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार गिआनी हरप्रीत सिंह को बदलने का फैंसला लिया जा सकता है।