समराला: पंजाब पुलिस फैक्ट्री से बाहर से किडनैप हुए आकाश कुमार सिंह की 112 नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए 5 घंटे के अंदर मुजरिमों से सही सलामत रिहा करवाया। उप पुलिस कप्तान वरयाम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पास के बरधाला गांव के पास एक टाटा कंपनी में कार्यरत आकाश कुमार सिंह का उस समय अपहरण कर लिया गया है जब वह छुट्टी के बाद ऑटो से घर जा रहा था। फैक्ट्री में काम करने वाले अंकुर राणा का अपहृत आकाश कुमार से 25 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। अंकुर राणा व उसके तीन साथियों ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से सहारनपुर से कार मंगवाई और आकाश को ऑटो से अगवा कर लिया और कार लेकर मारपीट करते हुए खन्ने की तरफ ले गए।
पुलिस लगातार मोबाइल फोन की लोकेशन पर नजर रख रही थी। अंकुर राणा का फोन जैसे ही खुला तो उसकी लोकेशन शंभू बैरियर पर मिलते ही थानाध्यक्ष भिंडर सिंह की टीम ने चार में से तीन आरोपी लक्की, सुमित और कार चालक अभिषेक को हरियाणा के शाहाबाद से पकड़ा। उप पुलिस कप्तान ने बताया कि अंकुर राणा अभी फरार है। जो सहारनपुर के पास रहता है। उन्होंने कहा कि इनमें से दो आरोपी सहारनपुर और एक शहजादपुर का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धारा 364 में 379 बी और 323 के तहत मामल दर्ज किया गया है।