अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तान ड्रोन के साथ हेरोइन बरामद

पंजाब के अमृतसर सैक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए पाक ड्रोन द्वारा गिराई साढे पांच किलो हेरोइन बरामद की है।बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह करीब चार बजे, सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन द्वारा भारतीय अंतरिक्ष उल्लंघन की सूचना दी। सैनिकों ने गाँव राई के पास एक खेत में कुछ गिरने की आवाज़ भी सुनी।

अधिकारी ने बताया कि जवानों द्वारा इलाके की तलाशी के दौरान गांव राई के बाहर एक खेत से पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुक के साथ हेरोइन का एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ जिसका कुल वजन पांच किलो पांच सौ ग्राम है।

 

hacklink al hack forum organik hit kayseri escort deneme bonusu veren sitelerSnaptikgrandpashabetescort1xbet girişsahabetbets10selçuksportscasibomporn sexhttps://padisah.aipadişahbetolabahis girişvaycasino girişbetsatmarsbahisholiganbetholiganbetportobet