विशाल भगवा मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लेगा मराठा समाज
जालंधर, स्थानीय लाल बाजार में छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव कमेटी, लाल बाजार, जालंधर, द्वारा करवाए गए कार्यक्रम में बोलते हुए हिन्दू मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय गणराज्य के महानायक थे। वीर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज को लोग हिन्दू हृदय सम्राट भी कहते हैं। भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में शिवाजी महाराज की गौरव गाथा दर्ज है। हिंदू मंदिर एक्ट संबंधी निकाले जा रहे भगवा मार्च संबंधी जानकारी देते हुए मनोज नन्ना ने कहा कि 25 फरवरी को पटेल चौक स्थित साई दास स्कूल ग्राउंड से सुबह 11:00 बजे निकलने वाला विशाल भगवा मार्च हिंदू मंदिर एक्ट तुरंत बनाए जाने को लेकर निकाला जा रहा है ताकि हिंदू धर्म, समाज , मंदिर, सामाजिक कार्यों में लगी संस्थाओं को सशक्त बनाया जा सके। इसलिए मराठा समाज भी विशाल भगवा मार्च में बढ़-चढ़कर भाग ले। प्रोग्राम में भीमसेन जी, सुभाष पाटिल, उप प्रधान शिवाजी सूर्यवंशी, शंकर पवार, विजय पवार, परमेश्वर गायकवाड ,दीपक माने ,प्रमोद पाटिल, नितिन जागव, नवनाथ पवार ,सत्यवान शिंदे, प्रल्हाद शिंदे ,संदीप जांगव , विक्रम पाटील , स्वर्णकार संघ प्रधान हरमीत जी ,जज जी इत्यादि उपस्थित रहे।