गुंडागर्दी का नंगा नाच, नशेड़ियों ने लोहे की रोड से युवक की बुरी तरह की पिटाई
जगतपुरे: पंजाब में गुंडागर्दी का नंगा नाच हो रहा है। जिस युवक पर हमला हुआ है, उसे ने नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस पास शिकायत दर्ज करवाई थी। यह घटना गांव जगतपुरे की है। जहाँ 4 -5 नशेड़ियों द्वारा युवक को लोहे की रोड से बुरी तरह पीटा जा रहा है।